लखीमपुर खीरी जिले के खीरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श जनता इंटर कालेज से बड़ा मामला सामने आया है। यहां पढ़ने वाले तीन छात्र अवैध तमंचों के साथ पकड़े गए, जिन्हें मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।