शेरघाटी शहर के रंगलाल हाई स्कूल के मैदान में 4 सितंबर को जन सुराज के सूत्रधार प्रसांत किशोर के आगमन को लेकर जिला अध्यक्ष भावनी सिंह ने झंडी दिखा कर रथ को रवाना किया। उन्हों ने रविवार को शाम 4 बजे बताया कि प्रसांत किशोर जी को आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जन सुराज के शेरघाटी विधानसभा के संम्भावीत उमीदवार सीताराम यादव के सैंजयोग से यह रथ को रवा