सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम लोसगी पंडरीपानी में भारी बारिश के कारण ग्रामीण पन्नू सारथी पिता हरिजन सारथी का मकान गिर गया। पूरा मकान गिरने से वह निवास करने योग्य नहीं था। ग्रामीण परिवार प्लास्टिक तिरपाल के नीचे रहने को विवश है।ग्रामीण परिवार ने शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। ताकि वह मकान का मरम्मत करके पुनः अपने मकान में निवास कर सके।