बाड़मेर जिले के चौहटन कस्बे में पिछले 9 दिन से गणपति महोत्सव की हर गली मोहल्ले में धूम देखने को मिल रही थी। वहीं शनिवार शाम को 6:00 बजे चिफल नाडी तालाब में बड़ी धूमधाम के साथ महिलाएं युवतियां एवं लोगों ने नाचते गाते हुए गणपति का विसर्जन किया।वहीं उसके बाद लोगों ने कहा अगले साल बप्पा फिर आना। चौहटन में गणपति महोत्सव को लेकर धूम 9 दिन तक रही।