शुक्रवार 19 सितंबर 2025 समय 6:00 बजे बुढ़मू प्रखंड के चैनगड़ा पंचायत स्थित गम्हरिया में बड़े धूमधाम से जितिया मेला का समापन किया गया। बताते चले इस मेल में हजारों की संख्या में लोग पुरे पंचायत क्षेत्र से जुटे एवं रंगारंग सांस्कृतिक नागपुरी कार्यक्रम का आनंद लिए। इस मेला का आयोजन पुत्र प्राप्ति के लिए किया जाने वाला झारखंडी पर्व जितिया के उपलक्ष में होता है।