निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, गांडेय और उप निर्वाचन पदाधिकारी ने गांडेय सभागार में शुक्रवार को 12 बजे से प्री-रिविजन एक्टिविटी को लेकर बैठक की।नजरी नक्शा, बीएलओ/बीएलओ सुपरवाइजर द्वारा कार्यों की समीक्षा,कम्प्यूटर आपरेटर को मतदान केंद्रों के जियो फेंसिंग और नजरी नक्शा में पायी गयी त्रुटियों का निराकरण करते हुए जल्द से जल्द प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।