थाना बैरिया क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। पुलिस ने एक वर्षीय बच्चे किनू तिवारी की गड़ासे से हत्या के मामले में आरोपी पिता रुपेश तिवारी (29) को गिरफ्तार किया। घटना 04 अक्टूबर की शाम सुरेमनपुर गांव में हुई, जब रुपेश ने अपनी पत्नी को मारपीट कर घर से भगा दिया। पत्नी के मायके जाने के बाद, रुपेश ने अपने बेटे किनू का जबड़ा गड़ासे से काट दिया।