पानीपत जिले के इसराना में सोमवार सुबह 11 बजे अखिल भारतीय किसान सभा की कार्यकारिणी का गठन चौधरी छोटू राम किसान भवन में किया गया। नई कार्यकारिणी में सत्यनारायण ग्वालड़ा को प्रधान, सीताराम को सचिव और राजवीर मलिक को कोषाध्यक्ष चुना गया। मेहर सिंह उप प्रधान, रामे राम सह सचिव, सुरेश कुमार प्रैस सचिव और कर्मवीर को सलाहकार नियुक्त किया गया।