आईआईटी सॉफ्टवेयर डेवलपर दीपक चौधरी के सुसाइड करने के बाद मंगलवार 12 बजे मृतक के परिजन महाराष्ट्र से कानपुर पहुंचे, जहां उसका पोस्टमार्टम कराया गया। इकलौते बेटे की मौत से गुमसुम पिता नितिन शिरीष चौधरी ने बताया कि कभी बेटे ने ऐसा महसूस ही नहीं होने दिया, कि वह तनाव में है... रविवार शाम दीपक की मां विद्या से बात हुई, तो उसने गणपति पूजा में घर आने की बात कही थी।