राजस्थान सरकार में वन पर्यावरण राज्य मंत्री और सीकर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा आज सीकर जिले के एक दिवसीय दौरे पर हैं। जहां वे सबसे पहले सीकर जिले के रींगस पहुंचे जहां उन्होंने खंडेला विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुई फसलों के ख़राबे की जानकारी ली खंडेला विधायक सुभाष मील ने रींगस उपखंड की माछावाली ढाणी, कोटड़ी धायलान ग्राम पंचायत के कुछ क्षेत्रों औ