गुरुग्राम के सोहना में पलवल रोड पर आज एक सड़क हादसे में 11 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब छात्रा अपने पिता के साथ स्कूटी पर बैठकर स्कूल जा रही थी। इस दौरान डंपर उसको कुचलते हुए निकल गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। डंपर के ड्राइवर और बाइक सवार पर मामला दर्ज किया गया है।