दिल्ली आने-जाने वालों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। एक्सप्रेसवे के साथ अब रेलवे भी सफर को आसान बनाने जा रही है। देहरादून से सहारनपुर के बीच एक नई रेल लाइन बिछाने की तैयारी तेज हो गई है। यह रेल मार्ग टनल आधारित होगा, जिससे दिल्ली तक पहुंचने में करीब दो घंटे की बचत होगी। इस परियोजना की लंबाई 92.600 किमी होगी और इस पर लगभग 6500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।