शनिवार की सांय करीब छह बजे मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने नहटौर के गांगन पुल के पास चोरी करने वाले दो युवको को पकड़ा।कुछ दिन पूर्व की गई चोरी का माल भी बरामद हुआ।युवक धामपुर थाना क्षेत्र के गांव सुहागपुर के गजेंद्र व सौरभ निकले।पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया।