कलेक्ट्रेट में मंगलवार को दोपहर एक बजे जनसुनवाई में शाहपुर निवासी गोपाल सिंह यादव ने कलेक्टर को आवेदन सौंपते हुए हत्या के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।आवेदक ने बताया कि उसकी भतीजी रक्षा उर्फ रेखा यादव का विवाह भैलवासा,थाना ईसागढ़ निवासी अर्पित यादव से हुआ था। आरोप है कि ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग पूरी न होने पर रेखा को जहर देकर मार डाला गया।