कासिमाबाद पुलिस ने विवाह 5 दिन पूर्व विवाहिता के संदर्भित परिस्थितियों में मौत के मामले में पति को चौराहा उसके घर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्तकी ।मृतिका संगीता राजभर की माता के तारीख पर पति समेत कुल छह लोगों पर20 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्रभारी निरीक्षक R Sनागर ने बताया कि आज पति मंजीत को गिरफ्तार किया गया है। जल्द सभी आरोपी गिरफ्त में होंगे।