चाईबासा। चाईबासा झीकपानी मुख्य मार्ग पर मंगलवार शाम 5:00 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में 60 वर्षीय पांगेला मुंडा की मौत हो गई है जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक JH05D 0198 की चपेट मे आने से महिला की मौत हो गई। जिसके बाद लोगों ने सड़क पर टायर में आग जला कर जाम कर दिया।