धानेपुर थाना क्षेत्र के लखनीपुर गांव निवासी शहजाद अली ने जमीनी विवाद को लेकर विपक्षियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। गुरुवार 2 बजे पीड़ित ने बताया कि विपक्षियों ने विवाद के दौरान उसे गाली-गलौज करते हुए धमकी भी दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई और पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।