समस्तीपुर में लाइब्रेरी से अगवा छात्र को पुलिस ने बेगूसराय से 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है। 16 लाख की फिरौती के लिए किडनैप किया था। इस मामले में पुलिस ने जिले के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के समसीपुर निवासी अरविंद कुमार, राजीव कुमार, रानी टोल के शक्ति कुमार, शेरपुर के बिट्टू कुमार और पंकज कुमार के तौर पर हुई है।