गुरुवार को अपराह्न करीब 4 बजे डुमरी थाना कांड संख्या 135/23 धारा 366ए आईपीसी एवं 08/12 पॉक्सो एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त मनान अंसारी उर्फ अब्दुल मनान,परसाबेड़ा और बड़की बेरगी में अशोक यादव पिता प्रसादी यादव के घर पर माननीय न्यायालय द्वारा आदेशित इश्तहार चिपकाकर तामिला कराया।