गाजियाबाद जिले के नाहल गांव से राहत सामग्री से भरी गाड़ियां पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंची। नावों के सहारे दलदल और गहरे पानी को पार कर यह टीम सैकड़ों पीड़ित परिवारों तक राशन और नगद सहायता लेकर पहुंची। कई परिवार पिछले कई दिनों से मदद का इंतजार कर रहे थे।