नियाज़ीपुर गांव के पास धोवा नदी में शौच जाने के क्रम में फिसल कर गहरे पानी में चला गया और डूब गया है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने नदी से शव को बाहर निकाल लिया है। मृतक की पहचान नियाज़ीपुर गांव निवासी जलधर पासवान के 33 वर्षीय पुत्र जितेंद्र पासवान के रूप में हुई है। शव मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।