फाजिलनगर एनएच-28 पर अमवा पेट्रोल पंप के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि चौराखास थाना क्षेत्र के जौरा बाजार गांव निवासी इरफान पुत्र नूर मोहम्मद अपने मित्र मृत्युंजय साहनी को इलाज के लिए कुशीनगर जिला अस्पताल ले जा रहे थे। इसी दौरान अचानक एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।