कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के मुंहकुचवा के पास शनिवार की सुबह लगभग 11:00 बजे बेहोशी की हालत में मिली एक युवति को एंबुलेंस की मदद से मिर्जापुर के मंडली अस्पताल में लाया गया जहां उसका इलाज जारी है युवती के हाथ पर गोदना से मंजू नाम लिखा है बताया जा रहा है की युवति के साथ कोई एक लड़का भी था जिसे कटरा पुलिस अपने साथ थाने ले गई वही युवती बेहोशी की हाल में पड़ी है