झींकपानी प्रखंड के जोड़ापोखर लुगुनसाई निवासी सोमा लुगुन का 4 वर्षीय पुत्र पंकज लुगुन आज शाम 4:00 बजे बारिश के पानी में खेलते खेलते डोभा में पहुंचा और गहराई का अंदाजा बच्चे को नहीं होने के कारण वह डूब गया, साथ में खेल रहे बच्चों ने इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी उसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पानी में घुसकर बच्चें की खोजबीन की मगर वह काफी गहराई में था।