DTO कार्यालय के समीप शुक्रवार को 2:30 बजे एक वाहन अचानक सड़क पर बने गड्ढे में फंस गया। गाड़ी का अगला चक्का गड्ढे में धंस गया, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गड्ढे को लेकर कई बार समाचार प्रकाशित होने के बावजूद संबंधित विभाग की ओर से कोई मरम्मत या सुधार कार्य नही हुआ।