"श्री उग्रतारा महोत्सव 2025 के पावन अवसर पर 24 सितंबर की संध्या देश की ख्यातिप्राप्त बॉलीवुड गायिका सुश्री सुमेधा कर्महे की मधुर सुरलहरियों से महोत्सव प्रांगण गुंजायमान होगा।" बताते चलें की महिषी प्रखंड के क्रीड़ा मैदान में 23, 24 एवं 25 सितंबर को उग्रतारा महोत्सव का आयोजन किया गया है