लहार के खेड़ापति हनुमान मंदिर पर आज रविवार के रोज शाम 7:00 बजे चल रही रामलीला में असबार थाना प्रभारी नितेंद्र मवई ने पहुंचकर आरती की और प्रभु भगवान श्री राम के चरणों में मत्था टेक आशीर्वाद लिया है दरअसल रामलीला में आज लंका दहन का संवाद आए हुए लोगों को दिखाया गया मंदिर समिति और रामलीला मंच के द्वारा असवार थाना प्रभारी सॉल श्रीफल देकर सम्मान किया गया है