अहमदाबाद विमान क्रेश मामले में सिरोही के कांटल निवासी श्रवण भील हादसे में घायल हुआ हे। श्रवण भील पिछले तीन वर्ष से एमबीबीएस की अहमदाबाद में पढ़ाई कर रहा था विमान क्रेश होने के दौरान हॉस्टल की मैश में मौजूद था और विमान का मलबा लगने से वह घायल हो गया। जिसके बाद श्रवण भील को अस्पताल में भर्ती करवाया हे। वहीं परिजन भी अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हे।