गुना बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र से अपहरण की गई 17 वर्षीय नाबालिग लड़की और अपहरण करता को पुलिस ने पकड़ा है। 30 अगस्त को थाना प्रभारी ने बताया, 21 अगस्त 2025 को पिता ने रिपोर्ट की। SP ने दस्तयाबी पर ₹5000 का इनाम घोषित किया था। 29 अगस्त को मेहंदीपुर बालाजी खाटूश्याम खजराना मंदिर के दर्शन कर लौटने की सूचना पर दोनों को राजस्थान के मोतीपुरा चौकी से दस्तयाब किया है।