एंकर : गरियाबंद के फिंगेश्वर पुलिस ने गौवंश की तस्करी करते 3 तस्कर को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 8 गौवंश को बरामद किए है तस्कर 8 गौवंशो को पिकप वाहन में क्रूरता से भर कर ओड़िसा लेकर जा रहे थे तभी गौ रक्षकों के शिकायत पर फिंगेश्वर पुलिस ने छुरा मार्ग नागझर के पास खेमन सिन्हा,मोहन लाल खुटे, चेतन निषाद को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत