हांसी की हिसार चुंगी पर अभिभावक मंच के अध्यक्ष रामअवतार सुलचानी ने कहा कि अभिभावक मंच हरियाणा कनीना में हुई स्कूल बस दुर्घटना में मृत्यक बच्चों के परिवारो के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। इस बस दुर्घटना ने पूरे हरियाणा के तमाम अभिभावको को हिलाकर रख दिया है । प्राइवेट स्कूल की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है ।