नगर निगम फिरोजाबाद में अपर नगर आयुक्त रवींद्र कुमार ने शनिवार दोपहर साढ़े बारह बजे करीबन प्रेस वार्ता कर वार्ड नंबर छह की महिला पार्षद ऊषा शंखवार द्वारा भीख मांगने के चर्चा में आये मामले पर कहा कि उक्त पार्षद द्वारा वार्ड नंबर छह में कुछ निर्माण कार्यो पर आपत्ति की गयी थी। उनको बुलाकर जानकारी हासिल की अब तक 2023 से 13 काम हुये हैं