यूनिवर्सल बुक पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित UPPCS / RO/ARO प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा हल प्रश्नपत्र में संत शिरोमणि नामदेव महाराज जी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक और अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में नामदेव समाज ने जिला प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। समाज के लोगों ने आज पन्ना दौरे पर आए प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यदाव को एक ज्ञापन सौंपा।