गाजीपुर जिला मुख्यालय पर शासन के निर्देश पर आगामी 7 मई 2025 को जिले में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता और समन्वय का परीक्षण करना है।प्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार,इस दौरान जिले के प्रमुख चौराहों,भीड़भाड़ वाले स्थानों,और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बल तैनाती रहें।