बेतिया नगर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान 40 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही आज 3 सितंबर बुधवार साम करीब 4बजे परिजन आक्रोशित हो उठे और क्लीनिक परिसर में जमकर हंगामा किया। हालात बिगड़ने पर मौके पर पहुंची पुलिस को भी परिजनों के गुस्से का सामना करना पड़ा।