वैशाली DPRO ने प्रेस रिलीज जारी करके गुरुवार को शाम लगभग 5 बजे वैशाली जिले में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व जिलाधिकारी वैशाली के दिशा- निर्देशन में सभी आठों विधानसभा क्षेत्र हाजीपुर, लालगंज, वैशाली महुआ,राजापाकर, राघोपुर, महनार और पातेपुर में मतदाता जागरूक अभियान तेज कर दिया गया है। इसके तहत डेमॉसट्रेशन वैन चलाई जा रही है।