पुलिस लाइन में आज बुधवार के संध्या 5:00 बजे सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार तिवारी का विदाई समारोह का आयोजन किया दरअसल सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार तिवारी का सीतामढ़ी से तबादला हो गया है पुलिस कर्मियों ने धूमधाम से एसपी का विदाई समारोह पुलिस लाइन में किया है मौके पर लाइन डीएसपी अनिल सिंह मुख्यालय डीएसपी नजीब अनवर सार्जेंट अंजलि व दरोगा आत्मानंद तिवारी मौजूद रहे