निचलौल थाना क्षेत्र के धमौर मटरा गांव में रक्षाबंधन पर स्नान करते समय पानी की मोटर में करंट उतरने से कृष्णावती (40) पत्नी दीना नाथ की मौत हो गई। परिजन उन्हें सीएचसी निचलौल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका तीन बच्चों की मां थीं। हादसे से गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।