आदर्श नगर: थाना आदर्श नगर की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों ऋतिक उर्फ गोगी तथा उमेश उर्फ बृजेश को पीछा करने के बाद गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी थाना आदर्श नगर में दर्ज एफआईआर संख्या 709/25, बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट में दर्ज हवाई फायरिंग की घटना में शामिल पाए गए।