फरियादी दीपक माहेश्वरी निवासी लेकुमड़ी नें शुक्रवार क़ो पीपलरावा पुलिस थाने जाकर रिपोर्ट लिखवाई की उसकी बहन क़ो पीपलरावा पतादिया जोड़ पर बाइक से आए दो अज्ञात लोगो नें रोकते हुवे उसे डराया धमाकाया व उसका पर्स छीन कर फरार हो गए. पर्स में आठ हजार रु नगद व महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। फरियादी की शिकायत के आधार पर पुलिस नें दो अज्ञात आरोपी के खिलाफ किया मामला दर्ज।