भारी बारिश के कारण भिवानी और दादरी जिले के कई गांवों में जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए भिवानी के डीआरडीए सभागार में सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों को शीघ्र राहत पहुँचाने और भविष्य में ऐसी स्थिति से निपटने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।