अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में जाम की समस्या आम हो गई है। रविवार को भी अल्मोड़ा नगर को एनटीडी से जोड़ने वाले एलआर साह मार्ग में दिनभर जाम लगता रहा। जिसमे पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों की भारी परेशानी झेलनी पड़ी। जाम के दौरान वाहन सड़क पर रेंगते रहे। दरअसल, इन दिनों नगर में वाहनों का एकाएक दबाव बढ़ने लगा हैं। वहीं कई लोग सड़क किनारे अपने वाहन आड़े-तिरछे खड़े कर देते हैं।