भागलपुर के बाईपास थाना क्षेत्र के सेंट टेरेसा स्कूल के पास रंगदारी की मांग को लेकर मारपीट की हुई घटना मारपीट में घायल हुए युवक दानिश ने बताया कि गाड़ी सर्विस कराने के बाद लौटते समय गुड्डू पासर, हैदर और उनके साथियों ने रास्ता रोक कर रंगदारी मांगी विरोध करने पर लाठी डंडे और रोड से बूरी तरह पीटा गया घायल दानिश किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचे और फिर इलाज के लिए सद