सुखपुरा थाना क्षेत्र के बेरुआरबारी तिराहे के पास स्थित देशी शराब की दुकान में बीती रात चोरी की घटना हुई। दुकान के विक्रेता शैलेश तिवारी ने रविवार सुबह करीब 10 बजे पुलिस को मौखिक सूचना दी कि चोरों ने पीछे लगे रोशनदान को तोड़कर शराब की पेटियां, नकदी और सीसीटीवी कैमरा चुरा लिया है। सूचना मिलते ही बेरुआरबारी चौकी इंचार्ज सूरज कुमार मद्धेशिया मौके पर पहुंचे।