मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के हरलाखी प्रखंड के खिरहर थाना अंतर्गत भाला बैंगरा गांव में एक कथित प्रेमी प्रेमिका को घर में पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दिया। यह वीडिओ सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। कथित प्रेमी मधुबनी शहर के बताये गए। जबकि प्रेमिका स्थानीय है। युवक ने मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया था।