विकासखंड भैसियाछाना के पतलचौरा में अब तक सड़क नहीं पहुंच सकी है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं होने से बीमार 70 वर्षीय तिल राम को डोली से परिजन सुबह छह बजे ग्रामीणों की मदद से कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल लाए। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क नहीं होने से बुजुर्ग व गर्भवती महिलाओं को डोली के सहारे कनारीछीना ले जाना पड़ता है।