आज बुधवार सुबह 9 बजे केदारघाटी के सीमांत गांव तोषी निवासी जगत सिंह रावत पूर्व प्रधान तोषी की सुपुत्री दिव्या रावत ने NEET नीट परीक्षा 2025 उत्तीर्ण कर MBBS में प्रवेश किया। दिव्या की पढ़ाई प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक केदार घाटी के प्रसिद्ध स्कूल डॉ जैक्स वीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी से पूर्ण हुई है। डॉ जैक्स वीन नेशनल स्कूल एवं परिजनों को बधाई।