प्रखंड में अलग-अलग जगहों पर हुई मारपीट की घटना में कई लोग घायल हो गए हैं ।प्रखंड के छरियारी गांव में हुई मारपीट की घटना में संजोगा देवी एवं तेतरी देवी घायल हो गई। वही चामू विगहा गांव में हुई मारपीट की घटना में सुनीता कुमारी घायल हो गई ।वही प्रखंड के जनकपुर गांव में हुए मारपीट में राजेंद्र यादव घायल हो गए।उक्त जानकारी चिकित्सको ने शनिवार के दिन 6 बजे दिया।