नेमरा से रांची तक दिवंगत शिबू सोरेन को भारत रत्न की मांग को लेकर शुक्रवार शाम करीब चार बजे राष्ट्रीय युवा शक्ति ने पदयात्रा का शुभारंभ किया। पदयात्रा के पहले दिन, गुरूजी के पैतृक आवास नेमरा से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस अवसर पर गुरूजी की भतीजी रेखा सोरेन ने उनके घर की पवित्र मिट्टी पदयात्रा हेतु प्रदान की। साथ ही उनके पैतृक घर में वृक्षारोपण भी किया गया।