बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का गुरुवार को दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बड़सर विधानसभा क्षेत्र में बारिश से प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया और लोगों को हर संभव सहायता सरकार से दिलाने का आश्वासन दिया है। विधायक की इंद्रदत्त लखनपाल ने बताया कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में आपदा के कारण काफी नुकसान हुआ है।